बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर को कौन नही जानता ,कैलाश खेर अपनी सुरो के लिए जाने जाते हैं।
सिंगर इन दिनों कर्नाटक में है जहां पर वो हंपी महोत्सव का हिस्सा बने।
लेकिन आपको बता दे रविवार की शाम कॉन्सर्ट का अयोजन किया गया जहां पर लाइव गा रहे कैलाश खेर पर बोतल से हमला किया गया।
इस दौरान स्टेज पर उनके साथ खड़ी सिंगर की टीम ने किसी तरह से उनका बचाव किया। और साथ ही मौजूद पुलिस तुरंत हमलावर को पकड़ लिया।
तो वहीं पुलिस की हमलावर से पूछताछ में पता चला कि कॉन्सर्ट के दौरान वो शख्स बार- बार सिंगर से कन्नड़ गाना गाने की मांग करता रहा।
लेकिन जब कैलाश तक उसकी फरमाइश नहीं पहुंची तो उसने बोतल से उनपर हमला कर दिया। फिलहाल सिंगर की सेहत के जुड़ी कोई भी जानकारी अभी सामने नहीं आई हैं।