अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने बजट पर भाषण आई के दौरान राहुल गांधी के बहाने गांधी परिवार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी के ‘मैजिक’ से अडानी अरबपतियों की लिस्ट में 609 नंबर से 2 नंबर पर पहुंच गए। स्मृति ने इसी मैजिक शब्द को पकड़ते हुए गांधी परिवार के अमेठी में ‘मैजिक’ पर सवाल उठाए।
स्मृति ईरानी ने कहा अमेठी में एक मैजिक हुआ था। साल 1981 में एक फाउंडेशन ने अमेठी में 40 एकड़ जमीन ली थी वहां की सरकार से कहा कि हम अमेठी की गरीब जनता के लिए मेडिकल कॉलेज खोलेंगे।
यह कहकर 40 एकड़ जमीन 30 साल महज 623 रुपये के किराए पर अपने पास रखी। जहां मेडिकल कॉलेज खोला जाना था वहां उस परिवार ने अपने लिए गेस्ट हाउस बना लिया।
स्मृति ने कहा, लेकिन अमेठी को पहला मेडिकल कॉलेज 290 करोड़ की लागत से नरेंद्र मोदी ने दिया।