महिला टी20 विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 12 फरवरी को खेला जाएगा। टीम इंडिया की चिंता इस मैच से पहले बढ़ गई है।
दरअसल स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना का इस मुकाबले में खेलना मुश्किल है। उनकी अंगुली में अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी।
स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हुई थीं।मंधाना इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में नहीं खेल पाई थीं।
तो वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर की फिटनेस भी चिंता का विषय है। पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल मैच के दौरान उनका कंधा चोटिल हो गया था।
उन्होंने फाइनल मैच के बाद कहा था कि वो ठीक है। आराम करने से इसकी स्थिति बेहतर होगी। लेकिन वह दोनों अभ्यास मैच में बल्लेबाजी नहीं कर पाई थीं।