कानपुर के चकेरी में रविवार को पुलिस पर ढाई घंटे तक फायरिंग करने वाले आरोपी का वीडियो अब सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वह कोई पेशेवर अपराधी नहीं है। जांच पड़ताल में सामने आया कि वह बेटे-बहू से परेशान है और मानसिक तनाव की वजह से फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि उसका निशाना चूक गया, वरना बिकरू कांड जैसी वारदात हो जाती। पुलिस ने उसे और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी पर उसे फायरिंग के लिए गोलियां देने का आरोप है।
श्याम नगर में सी ब्लॉक के रहने वाले राजकुमार दुबे शेयर ट्रेडिंग करते हैं। घर में पत्नी किरन, दिव्यांग बेटी चांदनी, दो बेटे सिद्धार्थ और राहुल हैं। बड़े बेटे सिद्धार्थ ने 7 जुलाई 2021 को भावना अवस्थी से लव मैरिज कर ली थी।