साउथ के दिग्गज सुपरस्टार राम चरण आज 38 साल के हो चुके हैं रामचरण का पूरा नाम कोनिदेला रामचरण तेजा हैं और इनका जन्म 27 मार्च 1985 को मद्रास में हुआ था।
रामचरण का नाम देश के सबसे फेमस एक्टर के लिस्ट में आता हैं। आपको बता दें एक्टर के पिता भी फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखते थे
लेकिन उन्होंने कभी भी अपने बेटे को अपने नाम का फायदा नहीं लेने दिया और राम चरण आज जो भी हैं अपने टैलेंट के दम पर हैं।
एक्टर ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2007 में ‘चिरुथा’ फिल्म से की थी। इसके बाद उन्होंने लगातार कई हिट फिल्में की हैं जैसे की हाल ही उनकी ब्लॉकबास्टर फिल्म RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने ऑस्कर में अपनी जगह बनाई हैं।