भारतीय महिला टीम दक्षिण अफ्रीका में खेली गई तीन देशों की T-20 ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में हार गई। इस मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत हासिल की।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 109 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 18 ओवर में 113 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली कोले ट्रायन ने अपने दम पर टीम को जीत दिला दी।
उन्होंने 32 गेंद पर नाबाद 57 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। एक समय मेजबान टीम 66 रन पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी।
ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम छोटे स्कोर का बचाव कर लेगी, लेकिन कोले ट्रायन के मन में कुछ और ही था। उन्होंने तूफानी पारी खेलकर टीम को फाइनल में जीत दिला दी।