साउथ इंडस्ट्री से शॉकिंग खबर सामने आई है। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के यंग एक्टर सुधीर वर्मा ने सुसाइड कर लिया है। सुसाइड की जानकारी उनके दोस्त और को-स्टार सुधाकर कोमाकूल ने अपने एक ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी है।
पुलिस के मुताबिक, 10 जनवरी को एक्टर सुधीर वर्मा ने वारंगल में किसी तरह का जहरीला पदार्थ खा लिया था। इसके बाद उनकी तबीयत खराब हुई और वो अपने रिश्तेदार के पास उनके हैदराबाद वाले घर चले गए थे।
सुधीर की मौत की खबर सुनकर साउथ इंडस्ट्री के तमाम लोग उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अच्छा काम नहीं मिलने की वजह से सुधीर डिप्रेशन में थे। जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। हालांकि,अभी तक इसकी आधिकारिक वजह नहीं सामने आई है।