स्वामी प्रसाद मौर्य पिछले कई दिनों से रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
एक तरफ जहां बीजेपी समेत तमाम हिन्दू संगठन उन पर लगातार हमला कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के भीतर अब उनका कद और भी ज्यादा बढ़ गया है।
स्वामी प्रसाद मौर्य को अब अखिलेश यादव ने पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बना दिया है। दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य पिछले कई दिनों से रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान को लेकर विवादों में है।

मौर्य ने रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों को जिक्र करते हुए इसे बैन करने की मांग की थी और कहा था कि इसमें पिछड़ों और दलितों का अपमान किया गया है जिससे लाखों लोगों की भावनाएं आहत होती हैं।
इसलिए इसे बैन कर देना चाहिए। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि वो कुछ चौपाईयों को ही हटाने की बात कह रहे है।
इस बयान के बाद उनका विरोध हो रहा है ऐसे में लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या रामचरित मानस पर दिए गए बयान का इनाम अखिलेश यादव ने मौर्य को दिया है।