मंगलवार रात ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका मुकाबले में लंकाई कप्तान दासुन शनाका की अलग ही रणनीति देखने को मिली। उन्होंने पारी के 50 ओवर में से 43 ओवर अपने स्पिनर्स से डलवाए। सिर्फ सात ओवर ही तेज गेंदबाजों ने डाले।
वनडे क्रिकेट इतिहास में ऐसा आठवीं बार हुआ जब पारी के 43 ओवर स्पिनर्स से कराए गए हों। ऐसा करने वाली श्रीलंका इकलौती टीम बनी है।
शनाका की यह रणनीति सफल भी रही। मेजबान टीम ने यह मुकाबला 4 रनों से जीता। इस जीत श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया पर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 जून को खेला जाएगा।