24 फरवरी यानी आज ही के दिन साल 2018 में बॉलीवुड की बेहद फेमस एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन हुआ था। श्रीदेवी ने अपने एक्टिंग से सबके दिलों पर राज किया है।
एक्ट्रेस ने एक बाल कलाकार के तौर पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिल्म इंडस्ट्री में हवाहवाई गर्ल नाम से मशहूर श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 में तमिलनाडु के शिवाकाशी में हुआ था।
एक्ट्रेस का असली नाम श्री अम्मा यंगर अय्यपन था। एक्टिंग में कदम रखने के बाद उन्होंने अपना नाम श्रीदेवी रख लिया था।
आपको बता दें श्रीदेवी महज 4 साल की थी, जब उन्होंने अपने एक्टिंग करियर शुरूआत की थी। उनकी पहली फिल्म ‘तुनैवन’ थी। उन्होंने अपने 5 दशक से अधिक के करियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया।