दृश्यम 2 थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। अभिषेक पाठक के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म में अजय देवगन की बेटी अंजू का किरदार निभा रही एक्ट्रेस इशिता दत्ता की माने तो ‘दृश्यम 2’ एक बार फिर से ऑडियंस को थिएटर में बड़े तादाद में लाने में कामयाब रही।
इशिता ने फिल्म पर बात करते हुए दृश्य 3 पर भी बात की है। आइए आपको बताते हैं कि इशिता ने क्या कुछ कहा है
दृश्यम और दृश्यम 2 मलयालम फिल्म की है रिमेक
इशिता ने कहा कि मेरी नर्वसनेस तभी से ही शुरू हो गई थी जब पता चला की दृश्यम का दूसरा पार्ट बनने वाला हैं। सात सालों में लोग इस फिल्म को भूले नहीं हैं।
जब ओरिजिनल मलयालम फिल्म आनाउंस हुई तो मुझे यकीन हो गया था कि ये फिल्म हिंदी में भी बनेगी। आपको बता दें दृश्यम और दृश्यम 2 मलयालम फिल्म की रीमेक है।
उन्होंने कहा तभी से मैं बहुत उत्साहित थी क्योंकि बतौर एक्टर कई सवालों का जवाब जानना चाहती थी तो जाहिर हैं ऑडियंस भी जानना चाहते थे कि ‘दृश्यम 2’ में क्या होगा।
ऑडियंस रिएक्शन बहुत अच्छा आ रहा,मैं काफी खुश हूं
वो आगे कहती हैं कि आखिरकार हम पिछले एक साल से जो तैयारी कर रहे थे वो लोगों तक पहुंचा और अब ऑडियंस का रिएक्शन बहुत अच्छा आ रहा है, तो जाहिर सी बात है कि मैं काफी खुश हूं।
इसी पर बात करते हुए इशिता ने कहा कि मैं दृश्यम के पहले पार्ट का हिस्सा बनने पर काफी गर्व महसूस करती थी क्योंकि एक बड़े लिगेसी का हिस्सा बनने का मौका मिला था।
दृश्यम 2 के साथ भी ऐसा ही अनुभव रहा, इस सीक्वल का थिएटर में आने से पहले ही लोगों का एंटीशिपेशन लेवल काफी ज्यादा था। यहां तक की मेरे दोस्त भी मुझे ये फिल्म देखने के लिए बार-बार कह रहे हैं, वो भी फिल्म देखने का इंतज़ार नहीं कर सकते।
दृश्यम 2 जिंक्स को तोड़ देगी : इशिता दत्ता
इस बात में दो राय नहीं है कि अभी फिलहाल लोग थिएटर कम जा रहे है लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि दृश्यम 2 इस जिंक्स को तोड़ देगी और लोग फिर से थिएटर में बड़े तादाद में आना शुरू कर देंगे।
दृश्यम 3 पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब दृश्यम-1 बनी तब उसके बाद दृश्यम 2 बनने में सात साल लग गए। उस वक्त हम सोचते थे कि फिल्म के दूसरे पार्ट में क्या होगा?
दृश्यम 3 भी बनेगी
अब जब दृश्यम 2 बन चुकी हैं तो मुझे पूरा यकीन हैं कि दृश्यम 3 भी बनेगी। इसी पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि शायद इस फिल्म के तीसरे पार्ट में मेरी शादी हो चुकी होगी। मैं अपने आप में ही एक कहानी बुन रही हूं।
उन्होंने कहा कहानी चाहे जो भी होगी, अच्छी ही होगी क्योंकि कहानी बहुत दमदार हैं। बस इस बार फिल्म बनने में 7 साल नहीं लगना चाहिए। मुझसे रहा नहीं जा रहा मैं जानना चाहती हूं कि आगे क्या होता हैं।
शायद अगले साल मैं वेब सीरिज में नजर आऊं
अपने वर्क फ्रंट पर बात करते हुए इशिता ने कहा मैं एक प्रोजेक्ट से दूसरे प्रोजेक्ट में स्विच करने के लिए थोड़ा वक्त लेती हूं। ओटीटी प्लेटफार्म और वेब सीरीज के लिए बातचीत चल रही है, शायद अगले साल उसमे कुछ करती नजर आऊं।
फ़िलहाल काम शुरू नहीं किया हैं, इसीलिए इस बारे में ज्यादा कुछ बता नहीं सकती। लेकिन वेब सीरीज का हिस्सा ज़रूर बनूगी। मुझे थ्रिलर बहुत पसंद हैं, कॉमेडी भी पसंद हैं लेकिन थ्रिलर और भी ज्यादा पसन्द है।