प्रयागराज से करीब 35 किमी दूर नवाबगंज में एक ही परिवार के पांच लोगों की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। रात के समय राहुल तिवारी की पत्नी प्रीति और तीन बच्चों की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी गई। जबकि राहुल का शव बाथरूम में फंदे से लटका मिला है।सुबह जैसे ही लोगो को घटना का पता चला, इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही पुलिस समेत फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस के मुताबिक, राहुल तिवारी भागलपुर गांव में परिवार के साथ रहता था और मूल रूप से कौशांबी का रहने वाला था। देर रात राहुल तिवारी का परिवार खाना खाकर सो गया और रात में यह वारदात हो गई। मृतक की बहनो ने हत्या का आरोप लगाया है। मामले की जाँच कर रहे एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि राहुल के शव पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। उसकी मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा।