नमस्कार दोस्तों, गर्मी का सीजन शुरु हो चुका है और इस सीजन में ठंडे चीजों का मार्केट में काफी डिमांड रहती है यदि आप भी कोई बिजनेस शुरु करने की सोच रहे हैं जिससे कम पूँजी में बढ़िया प्रॉफिट कम सके तो यह पोस्ट आपके लिए ही है।
आज हम आपको आज ऐसे 10 बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं,जिसे आप समर सीजन में शुरु कर सकते हैं
तो आइए शुरु करते हैं।
Summer Business Idea
1. जूस सेंटर –
जूस हमारे लिए काफी फायदेमंद होती है। हलाकि जूस की मांग सालोभर रहती है लेकिन गर्मियों में इसकी मांग काफी बढ़ जाती है खासकर गन्ने के जूस का। गन्ने के जूस पीने के बाद शरीर मे काफी एनर्जी मिलती है। जूस सेंटर शुरु करने के लिए आपको भीड़ भाड़ वाली इलाके में जगह की आवश्यकता पड़ेगी। इसके बाद आपको जूस मशीन खरीदना होगा, जूस मशीन खरीदने के बाद आपको फ्रूट, चीनी जैसी के अलावा काँच के ग्लास खरीदना पड़ेगा अब आपका बिजनेस तैयार है। जूस सेंटर से आप 25-30 हजार रु प्रति महीने कमा सकते हैं।

2. कोल्ड्रिंग्स का बिजनेस
गर्मियों में दूसरे बिजनेस की बात करे तो वह है कोल्ड्रिंग्स का बिजनेस (Summer Business Idea)। इस मौसम में लोग कही यात्रा कर रहे हैं हो या पार्टी हो लोग कोल्ड्रिंग्स पीना खूब पसंद करते हैं।इस बिजनेस को कम पूँजी में भी आसानी से शुरु कर सकते हैं। आप विभिन्न कंपनियों जैसै पेप्सी, कोका कोला, स्प्राइड जैसै कंपनियो की कोल्ड्रिंग्स होलसेस से खरीदकर बेच सकते हैं. कोल्ड्रिंग्स सेलिंग से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं इसके लिए आपके पास फ्रिज होना जरुरी है.
3. स्वीमिंग ट्रेनिंग सेंटर
हमारे सोसाइटी में कई सारे लोग होते हैं जिन्हे स्वीमिंग पुल,नदी में नहाना काफी पसंद होता है लेकिन उन्हे तैरना नहीं आते हैं और ये तैरना सीखना चाहते हैं। समर में आप स्वीमिंग ट्रेनिंग सेंटर खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
सेंटर खोलने के लिए स्वीमिंग पुल बनाने की आवश्यकता बनाने की आवश्यकता है। जहाँ चेंजिंग रूम, लॉकर, टॉयलेट, ड्रिकिंग वॉटर की व्यवस्था होनी चाहिए।
इसे शुरु करने के लिए आपको तैरना आना चाहिए या आप अच्छे ट्रेनर को हायर कर स्वीमिंग ट्रेनिंग शुरु कर सकते हैं इससे आप लम्बे समय तक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
4. लस्सी और छाछ का बिजनेस
लस्सी और छाछ समर में हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है। गर्मियों में आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं इसके लिए आपको लस्सी और छाछ बनाना सीखना होगा।
5. नारियल पानी का बिजनेस –
इस मौसम में कई सारे लोग नारियल पानी पीना पसंद करते हैं। नारियल पानी हमारे लिए काफी फायदेमंद होता है, इससे पीने से हमारे शरीर में पानी की कमी दूर होता है.
गर्मियों में इससे बिजनेस से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
6. समर क्लासेज
समर में स्कूलों में भी छुट्टी होती है. और बहुत से युवाएँ इस सीजन में नई स्किल्स सीखने के लिए समर क्लासेज ज्वाइन करना चाहते हैं. आप समर क्लासेज खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।समर क्लासेज में आप लोगों पेटिंग, डांस, सिंगिंग और आर्ट एंड क्राफ्ट सीखा सकते हैं। यदि आप इन चीजों में स्किल्ड नहीं है तो अच्छे टीचर को हायर कर सकते हैं।
7. वाटर एटीएम
हमे अपने घरों में पीने का पानी आसानी से मिल जाता है लेकिन जब कही दूसरे जगह जाते हैं तो असानी से पीने लायक पानी नहीं मिलता है, दुकान में मिलने वाली बोतले भी काफी महंगे होते हैं।ऐसे में वाटर एटीएम से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। वाटर एटीएम में हम जितने पैसै डालेगे हमे उतना ही पानी मिलता है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट जैसै जगह पर वाटर एटीएम से अच्छी कमाई हो सकती है। अभी लोग वाटर एटीएम के बारे में कम लोग जानते हैं इसमें कॉम्पीटीशन भी बहुत है।
वाटर ऐटीएम मशीन को खरीदने के लिए आपकों पूँजी की जरुरत पड़ेगी (Summer Business Idea)।
8. कूलर का बिजनेस – गर्मी में लोग ठंड पाने के लिए एसी कूलर का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। फ्यूचर में इसका मार्केट बहुत तेजी से बढ़ने वाला है क्योकिं अभी इंडिया के कई सारे लोगों के घरों में एसी कूलर नहीं है. ऐसे में रुम कूलर बनाने का बिजनेस काफी लाभदायक हो सकता है।
रुम कूलर का बनाने का यूनिट लगाने के लिए सरकार लोन भी देती है। इसके लिए प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत लोन दिया जाता है.
9. मिट्टी का बर्तन का बिजनेस- बाजार में मिट्टी के मटके की काफी डिमांड है,इसे अमीर और गरीब सभी लोग खरीदना पसंद करते हैं। इन दिनों बाजार में मिट्टी के बोतले भी देखने को मिल रही है. वैज्ञानिकों की माने तो मिट्टी के घड़े में पानी पाने से काफी फायदे होती है।
मिट्टी के बर्तन के बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको एक कुम्हार को हायर करना होगा जो आपके लिए बर्तन बनाएगा और इसे बाजार में बेचने का काम करेगें. इस बिजनेस में काफी मुनाफा हो सकता है.

10. रुमाल और सनग्लास का बिजनेस – गर्मी में लोग धूप से बचने के लिए स्कार्फ, रुमाल, और सनग्लासेज के अलावा छाता का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ताकि हमारी बॉडी को नुकसान न पहुँचे। इसे शुरु करने के लिए आपको थौक में माल खरीदना होगा जिससे आप अधिक से अधिक लाभ कमा सके।
तो ये थी गर्मियों के बिजनेस के 10 आइडियाज, आपको कैसी लगी हमें अवश्य बताए।