भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज खेला जाएगा।अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला अब तक खामोश ही रहा है।
हालांकि, सीरीज के आखिरी मुकाबले में सूर्या के पास भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका होगा।

दरअसल विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट में 311 रन बनाए हैं, जबकि इस सूची में 10वें पायदान पर सूर्यकुमार यादव का नाम मौजूद है, जिन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 7 टी20 में 260 रन बनाए हैं।
ऐसे में अगर वो तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में 52 रन और बना देते हैं, तो वो न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। हिटमैन ने अब तक कीवी टीम के खिलाफ कुल 17 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 511 रन बनाए हैं।