मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा IPL 2023 के दौरान हो सकता है कि सभी मुकाबले न खेलें।
अगले कुछ महीनों में बड़े ICC इवेंट्स के चलते वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए वे इस टूर्नामेंट के दौरान कुछ मुकाबलों से दूरी बना सकते हैं।
जिन मुकाबलों में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे उनमें सूर्यकुमार यादव कप्तानी संभालते हुए दिख सकते हैं। पिछले सीजन तक रोहित की गैरमौजूदगी में कायरन पोलार्ड मुंबई की कप्तानी करते थे।
लेकिन अब पोलार्ड रिटायर हो चुके हैं और मुंबई के बैटिंग कोच हैं। ऐसे में सूर्या रोहित शर्मा की जगह कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे।
आपको बता दें प्रेस कॉन्फ्रेंस में मार्क बाउचर ने कहा है कि अगर सारी चीजें सही चली तो हम रोहित को आराम दे सकते हैं।