पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया सिडनी में है। उसे वहां नीदरलैंड के खिलाफ अपने दूसरे सुपर-12 मैच में खेलना है। यह मैच 27 अक्तूबर को खेला जाएगा। मुकाबले से पहले टीम इंडिया सिडनी में टूर्नामेंट के आयोजकों से नाराज हैं।
भारतीय खिलाड़ियों को दिया गया ठंडा खाना
दरअसल, भारतीय खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के बाद ठंडा खाना परोसा गया। वहीं, उसे अभ्यास के लिए 42 किमी दूर जाने के लिए कहा गया। खिलाड़ियों ने इतनी लंबी यात्रा करने से मना कर दिया। BCCI सूत्रों की माने तो टीम इंडिया सिडनी में अभ्यास के बाद दिए जाने वाले खाने से खुश नहीं थी।
भारतीय खिलाड़ियों को उनके अभ्यास सत्र के बाद गर्म भोजन नहीं दिया गया। खाने के मेन्यू में सैंडविच भी शामिल था। BCCI के एक सूत्र ने कहा कि टीम इंडिया को जो खाना दिया गया वह अच्छा नहीं था। उन्हें सिर्फ सैंडविच दिया गया।
उन्होंने ICC को भी बताया कि सिडनी में अभ्यास सत्र के बाद दिया गया खाना ठंडा था और अच्छा नहीं था।आपको बता दें ICC टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भोजन उपलब्ध करा रही है। हैरानी की बात है कि ICC दोपहर के भोजन के बाद कोई गर्म भोजन नहीं दे रही है।
द्विपक्षीय सीरीज के दौरान मेजबान टीम करती है खाने का इंतजाम
द्विपक्षीय सीरीज के दौरान खाने का इंतजाम मेजबान की ओर से होता है। BCCI सूत्र ने यह भी बताया कि टीम इंडिया अभ्यास सत्र में भी भाग नहीं ले रही है क्योंकि उन्हें होटल से लगभग 45 मिनट की दूरी पर ब्लैकटाउन जो कि सिडनी से सटा हुआ एक छोटा शहर है वहां पर टीम इंडिया को अभ्यास करने की जगह दी गई है।
ICC के सूत्र ने इस मामले पर कहा कि सभी टीमों को खाने का मेन्यू पहले ही बता दिया गया था। अगर उन्हें समस्या थी तो पहले बताना चाहिए था। फिर भी इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने भी दी प्रतिक्रिया
भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग इस मामले पर खुद को बोलने से नहीं रोक पाए।
उन्होंने ट्विटर पर कहा- वे दिन चले गए जब लोगों को लगता था कि पश्चिमी देशों में अतिथियों का अच्छा स्वागत है। अब इस मामले में भारत अधिकांश पश्चिमी देशों से आगे है।
आपको बता दें भारत ने 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की। उसने रोमांचक मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला भी ले लिया था। भारत के ग्रुप-2 में एक मैच में दो अंक हैं। उसका नेट रनरेट +0.050 है। वह ग्रुप-2 में दूसरे पायदान पर है।
बांग्लादेश एक मैच में दो अंक के साथ शीर्ष पर है। उसका नेट रनरेट (+0.450) भारत से ज्यादा है।पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की पारी ने सबका दिल जीत लिया उन्होंने अपने दम टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई यहां तक कि उन्होंने अपनी इस पारी को अपने करियर की सबसे बेहतर पारी बताई।
लेकिन पाकिस्तान को इस मैच में जिस तरीके से हार मिली लग रहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है।
शोएब अख्तर बोले विराट को लेना चाहिए T-20 क्रिकेट से संन्यास
दरअसल पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि विराट को अब टी 20 क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए उन्होंने कहा कि विराट जिस एनर्जी के साथ टी 20 में खेल रहे हैं उनको ये एनर्जी वन डे और टेस्ट मैच में लगानी चाहिए।
जिससे वो ज्यादा फोकस कर पाएंगे। ऐसा लग रहा है विराट की ये पारी शोएब से देखी नहीं गई।शोएब अख्तर एक बात बताओ जब विराट कोहली को तीनो फॉर्मेट खेलने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है तो फिर आपको क्या दिक्कत है। ऐसा भी तो नहीं है कि विराट फिट खिलाड़ी नही है। ICC ने तो विराट कोहली को दुनिया का सबसे फिट खिलाड़ी करार दिया है। फिर वो तीनों फॉर्मेट क्यों न खेले।