हम सबको पता है इस वक्त टी 20 का महाकुंभ यानी वर्ल्ड कप चल रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को रविवार को पर्थ में खेले गए मुकाबले में 5 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
भारत ने बनाए थे 133 रन
तेज गेंदबाजों के दबदबे बाले इस लो स्कोरिंग मुकाबले में भारतीय टीम ने 20 ओवर में सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार पारी की बदौलत 9 विकेट पर 133 रन का स्कोर खड़ा किया था।

इसके बाद जीत के लिए 134 रन के लक्ष्य को डेविड मिलर और एडेन मार्करम की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 2 गेंद और 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

इस मैच में जीत के बाद अंक तालिका में दक्षिण अफ्रीकी टीम के खाते में 3 मैच में 2 जीत और बगैर फैसले के मुकाबले के साथ कुल 5 अंक हो गए हैं और वो पहले पायदान पर पहुंच गई है। वहीं भारतीय टीम 3 मैच में 2 जीत और 1 हार के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।
सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण
भारतीय टीम अगर अपने बाकी बचे दो मैच जीत लेती है तो उसके खाते में 8 अंक हो जाएंगे और सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी। बांग्लादेश के खिलाफ हार या बारिश ही टीम इंडिया के सेमीफाइनल के समीकरणों को बिगाड़ सकती है।
अब आपको ये बताते हैं कि कैसे भारत की हार से पाकिस्तान को नुकसान हुआ है। दरअसल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच के बाद ग्रुप-2 में भी सेमीफाइनल की दौड़ मुश्किल हो गई है।

भारतीय टीम की हार से सबसे ज्यादा नुकसान पाकिस्तान को हुआ है। रविवार को नीदरलैंड को मात देने के बाद पाकिस्तान की तीन मैच में 2 हार और एक जीत के साथ 2 अंक हो गए हैं।
लेकिन वो बांग्लादेश और जिंबाब्वे से भी नीचे यानी पांचवें पायदान पर है।पाकिस्तान के लिए सबसे अहम 2 मैच बचे हुए हैं जिनमें दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं। अगर ये दोनों मैच पाकिस्तान जीत लेती है तो भी उसके खाते में 6 अंक हो पाएंगे।
पाकिस्तान से हारने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा
उसके बाद दक्षिण अफ्रीका का का एक मैच नीदरलैंड के खिलाफ बाकी है ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के पास 7 अंक हो जायेंगे। तो वहीं अगर भारत की बात करें तो टीम इंडिया के फिलहाल 3 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक है।
टीम इंडिया के बचे हैं अभी 2 मुकाबले
टीम इंडिया के अभी 2 मुकाबले बचे हुए हैं जिसमे एक बांग्लादेश के खिलाफ और एक जिम्बाब्वे के खिलाफ है। ऐसे में भारतीय टीम के सामने थोड़ी कमजोर टीमें हैं लेकिन भारत को भी सावधान रहने की जरूरत है।
ऐसे में अगर टीम इंडिया के किसी एक मैच में बारिश होती है और एक मुकाबला जीत लेती है तो भी उसके 7 अंक हो जायेंगे और इस तरह से साउथ अफ्रीका और इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जायेंगी। और पाकिस्तान का भारत के सहारे सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट जाएगा।
बांग्लादेश के खिलाफ 2 नवम्बर को खेलेगी टीम इंडिया
आपको बता दें दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सिडनी में 3 नवंबर को खेला जाने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होगा। इस मैच में हार पाकिस्तान को सीधे तौर पर टूर्नामेंट से बाहर कर देगी और सारी अटकलों पर विराम लग जाएगा।तो वहीं टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 2 नवंबर को एडिलेड के मैदान खेलेगी।