आपने मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में तन्दूरी रोटी के बैन के बारे में जरूर सुना होगा।
आपको बता दें बताया जा रहा था कि जिला प्रशासन ने भट्ठी पर बनाई जाने वाली तन्दूरी रोटी को बनाने पर रोक लगा दी है।
प्रशासन का कहना है कि इससे प्रदूषण फैलता है। जबलपुर के होटल मालिकों को इसकी सूचना दे दी गई है जिससे उन्हें जोर का झटका लगा है इतना ही नहीं ग्राहकों को भी इससे झटका लगा है।
तो वहीं अगर होटल मालिक इस आदेश का पालन नहीं करेंगे तो उन पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है, लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
ये एक फेक खबर है जिसे आज तक समेत कई बड़े मीडिया हाउसेस ने चलाया। इस खबर के वायरल होते ही मध्य प्रदेश सरकार ने ये साफ कर दिया कि तन्दूरी रोटी बैन नहीं हुई है और ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।