GST काउंसिल अगले महीने होने वाली बैठक में 5% का टैक्स स्लैब हटा सकती है। ज्यादा खपत वाले प्रोडक्ट्स को 3% और बाकी को 8% के नए स्लैब में डाला जा सकता है।
इससे केंद्र सरकार राज्यों का रेवेन्यू बढ़ाना चाहती है। कुछ छूट वाले प्रोडक्ट टैक्स के दायरे में आ सकते jहैं। फिलहाल GST में 5, 12, 18 और 28% के चार स्लैब हैं। गोल्ड और इसकी ज्वेलरी पर 3% टैक्स लगता है।