ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी 2 टेस्ट मैच और वनडे सीरीज के लिए BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।
टेस्ट टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन लगातार फ्लॉप चल रहे केएल राहुल को एक बार फिर से टीम में शामिल किया गया है।
वहीं, वनडे सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों के चलते उपलब्ध नहीं होंगे और उनकी जगह पर हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे।
हालांकि, रोहित अगले दो वनडे मैचों में टीम की अगुवाई करेंगे। पहले 2 टेस्ट मैचों में शानदार गेंदबाजी करने वाले रविंद्र जडेजा की वनडे टीम में भी वापसी हो गई है।
जड्डू ने आखिरी वनडे जुलाई 2022 में खेला था। इसके साथ ही टेस्ट टीम में जगह बनाने के बाद जयदेव उनादकट को लगभग 10 साल बाद वनडे टीम का बुलावा आया है।
तो वहीं संजू सैमसन को एक बार फिर से नजरंदाज कर दिया गया है।