इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स व जोस बटलर की बल्लेबाजी का कोई जवाब भारतीय टीम के गेंदबाजों के सामने नहीं था।
भारतीय गेंदबाज बस देखते रहे और वो दोनों रन बनाते रहे और आखिरकार पहले विकेट के लिए नाबाद 170 रन की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।
जबकि इस हार के साथ ही भारत का फाइनल में पहुंचने का सपना टूटा और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उसका सफर खत्म हो गया।
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की अर्धशतकी पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 169 रन का टारगेट दिया।
इसके बाद इंग्लैंड की तरफ से टीम के ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने 170 रन की पहले विकेट के लिए नाबाद साझेदारी करते हुए भारत को 10 विकेट से हरा दिया।