आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम के सबसे भरोसेमंद और एक्स फैक्टर हार्दिक पांड्या आज 29 साल के हो गए हैं उनके लिए 2022 का साल एक ड्रीम सीजन की तरह रहा है जी हां मुंबई में कई सालों तक अपने प्रदर्शन से मैच जीताने वाले हार्दिक ने जब गुजरात जाएंट्स की कप्तानी संभाली तो सवालों का भंडार सामने था। खास कर ये सवाल क्या पहली बार इस जिम्मेदारी में वो फिट हो पाएंगे? लेकिन वह इस जिम्मेदारी में न केवल फिट हुए बल्कि बतौर कप्तान टीम को चैंपियन बनाया। उन्होंने बतौर कप्तान न केवल अपने निर्णय से प्रभावित किया बल्कि आगे आकर बल्लेबाजी की भी जिम्मेदारी ली और उन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 487 रन बनाए और 8 विकेट भी झटके।

बता दे हार्दिक पांड्या का लक्ष्य है टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप का खिताब जीतना और यदि वह अपने फॉर्म को जारी रख पाते हैं तो उनका जन्मदिन का यह साल हमेशा के लिए यादगार हो जाएगा।