भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अक्षर पटेल और मेहा पटेल जल्द ही शादी के बंधन में बंध गए हैं। अक्षर पटेल गुरुवार की शाम मेहा को लेने बारात लेकर पहुंचे।
इस दौरान उनके कई करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए। अक्षर की बारात में बारातियों ने जमकर डांस किया। उनकी बारात का एक वीडियो सामने आया है।
अक्षर और मेहा लंबे वक्त से एक-दूसरे को जानते हैं और अब शादी के बंधन में बंध गए हैं। अक्षर पटेल 26 जनवरी की शाम बारात लेकर मेहा को लेने पहुंचे।
उनके साथ परिवार के करीबी लोग भी थे। अक्षर शेरवानी में नजर आ रहे थे। इस दौरान बारातियों ने जमकर डांस भी किया।
अक्षर ने अपनी शादी में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भी इनवाइट किया था, लेकिन अधिकतर खिलाड़ी बिजी शेड्यूल की वजह से नहीं आ सके।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही सीरीज की वजह से खिलाड़ी शादी में नहीं पहुंच पाए।