फिल्म इंडस्ट्री की खुबसूरत एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की शादी चर्चित शादियों में से एक थी। हंसिका ने 04 दिसंबर 2022 को ग्रैंड शादी की थी।
उनकी शादी को एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन वो फिर एक बार चर्चा में है इस बार हंसिका की वेडिंग को वेब शो के फॉर्मेंट में ओटीटी पर दिखाया जाएगा।
जी हां हंसिका मोटवानी की शादी और लाइफ पर बने शो ‘लव शादी ड्रामा’ का टीजर जारी कर दिया गया है। एक्ट्रेस की रियल लाइफ कैसी हैं, कैसे रहती हैं, उनकी पसंद-नापसंद, उनके जिंदगी जीने का अंदाज और सोहेल कथुरिया के साथ उनकी शादी, यह सब एक ही शो में दिखाया जाएगा।
कूल मिलाकर इस शो में हंसिका की हैप्पी लाइफ दिखाई जाएगी और साथ ही साथ परेशानियां भी दिखाई जाएगी ।