विमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL के पहले मेगा ऑक्शन में शामिल होने के लिए 1500 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
13 फरवरी को होने वाली नीलामी में अधिकतम 90 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। एक टीम के पर्स में 12 करोड़ रुपये होंगे और हर टीम में कम से कम 15 और अधिकम 18 खिलाड़ी होंगे।
महिला प्रीमियर लीग का पहला मैच 4 मार्च 2023 से 26 मार्च 2023 के बीच खेला जाएगा। सभी मैच मुंबई के ब्रेबोर्न और DY Patil स्टेडियम में होंगे।
BCCI के मुताबिक नीलामी के लिए चुने गए खिलाड़ियों की सूची इसी सप्ताह के अंत तक जारी की जाएगी। महिला टी20 विश्व कप शुरू होने के 3 दिन बाद मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा।
वहीं, यह टूर्नामेंट खत्म होने के 8 दिन बाद महिला IPL की शुरुआत होगी। इस लीग का पहला सीजन कुल 23 दिन चलेगा। फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 5 में से 3 टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी। अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में जगह बनाएगी।