बीजेपी के राष्ट्रीय नेता के भतीजे के शादी समारोह में पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को सीढ़ियों पर फिसलकर गिर गए। हुआं यूँ कि शिवराज सिंह चौहान इस शादी समारोह में शामिल होने उत्तराखंड पहुंचे। इस दौरान कार्यक्रम से वापस निकलते वक्त अचानक से सीएम शिवराज सिंह चौहान का बैलेंस बिगड़ गया और वह सीढ़ियों पर फिसल गए।
इस दौरान साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में उन्हें उठाया और फिर सभी आगे के लिए रवाना हो गए। काशीपुर में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश के भतीजे की शादी का प्रीतिभोज कार्यक्रम रखा गया था। इसमें शरीक होने देश के कई राज्यों से बीजेपी के मुख्यमंत्री और बड़े नेता आए हुए थे। इन्हीं मेहमानों में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल थे। घटना का वीडियो सामने आने के कुछ ही देर में यह वायरल हो गया है।