सिंपल कपाड़िया के निधन के बाद उनके बेटे करण कपाड़िया महज 15 साल के थे। मां के निधन के बाद करण की परवरिश उनकी मौसी डिंपल कपाड़िया ने ही की है। करण ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, वो अपनी जिंदगी में दो मांओं को पाकर काफी भाग्यशाली महसूस करते हैं। ‘मुंबई मिरर’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैंने 15 साल की उम्र में अपनी मां को खो दिया था, लेकिन मैं बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं कि मेरे पास दो मांएं हैं। मैं अपनी मौसी-मां से अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बात कर सकता हूं, अपने दोस्तों से लेकर अपने काम तक के बारे में बातें शेयर कर सकता हूं।’
अपनी मां सिंपल कपाड़िया की तारीफ करते हुए करण ने कहा था, ‘वो बहुत अमेजिंग थीं, और बहुत मजबूत महिला थीं, जिसे मैंने देखा है। आज भी जब मैं किसी फिल्म सेट पर होता हूं, तो लोग मेरे पास आते हैं और मेरी मां के बारे में बात करते हैं। उन्होंने प्यार और खुशियां बांटी हैं और एक छाप छोड़ी है।’