गुजरात टाइटंस आज सनराइजर्स हैदराबाद के बीच डीवाय पाटिल स्टेडियम पर आईपीएल 2022 का 21वां मैच खेला जाएगा। जहाँ गुजरात टाइटंस ने अपने शुरूआती तीनो मैच जीते है तो वही सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया है, जिसके बाद दोनो टीम मजबूत स्थिति मे है।
गुजरात की ओर से खेल रहे शुभमन गिल से कुछ अधिक उम्मीदे है जो अपनी शीर्ष फॉर्म में हैं। हाल ही में पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बनाया था। पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में राहुल तेवतिया ने शानदार प्रदर्शन किया, इस मैच में भी उनके फैंस कुछ इसी तरह छक्के- चौके देखे जाने की उम्मीद कर रहे है।
हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 75 रन की पारी खेलकर टीम की पहली जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी।उनकी कोशिश इस फॉर्म को जारी रखने की होगी।राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन और ऐडन मार्कराम की भूमिका भी काफी अहम होगी। आप लोग कि टीम के साथ है और क्या लगता है आज की बाज़ी कौन जीतेगा अपनी राय कॉमेंट में हमे ज़रूर बताये ।