तुर्की और सीरिया में आए भूकंप को करीब 5 दिन हो चुके हैं, लेकिन यहां मलबे के नीचे से लाशों के निकलने का सिलसिला अभी भी जारी है।
तबाही का मंजर यह है कि शहर के शहर बर्बाद हो चुके हैं। हालांकि, दोनों देशों में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक ये आंकड़ा 21 हजार के पार हो चुका है और यह संख्या अभी भी बढ़ सकती है।
हजारों लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इस बीच तुर्की और सीरिया में बचाव और राहत कार्य भी तेज कर दिए गए हैं और लगातार मलबे को हटाया जा रहा है।
दोनों देशों में आए विनाशकारी भूकंप ने तीन शहरों को पूरी तरह से खंडहर में तब्दील कर दिया है। इन शहरों में अंताक्या, सान्लिउर्फा और अलेप्पो शहर शामिल हैं।
भारत ने तुर्की में भूकंप प्रभावित लोगों की मदद के लिए ‘ऑपरेशन दोस्त’ चलाया है। इसके जरिए सेना, एयरफोर्स के जवान, NDRF और डॉक्टर्स की टीम तुर्की भेजी गई है।