मौजूदा चैंपियन फ्रांस ने सेमीफाइनल में मोरक्को को हराकर लगातार दूसरी बार फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका सामना अर्जेंटीना से होगा। फ्रांस ने कतर में बुधवार देर रात खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में मोरक्को को 2-0 से हराया।
इस तरह पहली बार सेमीफाइनल पहुंची मोरक्को की टीम का फाइनल पहुंचने का सपना टूट गया। आपको बता दें फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा।
तो वहीं फ्रांस की फुटबॉल टीम ओवरऑल चौथी बारी फाइनल का टिकट हासिल करने में सफल रही।
फ्रांस 1998 और 2018 में विश्व चैंपियन बनी थी। मोरक्को की टीम अब तीसरे स्थान के लिए 17 दिसंबर को क्रोएशिया से भिड़ेगी। क्रोएशिया को पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के खिलाफ हार झेलने पर मजबूर होना पड़ा था।
फ्रांस ने 5वें मिनट में दागा पहला गोल
आपको बता दें फ्रांस की ओर से मैच के पांचवें मिनट में थियो हर्नांडेज ने पहला गोल दागकर मोरक्को पर शुरुआती बढ़त बना ली। पहले हाफ में फ्रांस ने 1-0 की बढ़त बना ली थी।
इसके बाद मैच के 79वें मिनट में रैंडल कोलो मुआनी ने गोल दागकर फ्रांस की बढ़त को दोगुना कर दिया। मुआनी सब्सिस्ट्यूट खिलाड़ी के तौर पर उतरे थे।
विश्व की चौथे नंबर की टीम फ्रांस के सामने वर्ल्ड की 22वें नंबर की टीम मोरक्को की ओर से गोल के खूब प्रयास हुए लेकिन उसके खिलाड़ी सफल नहीं हो सके।
फ्रांस और मोरक्को की टीमों के बीच ये ओवरऑल 12वां मैच था। जिसमें फ्रांस ने 8 जीते हैं वहीं मोरक्को के खाते में एक जीत दर्ज है। तो वहीं तीन मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। मौजूदा वर्ल्ड कप में फ्रांस की टीम अभी तक शानदार प्रदर्शन कर रही है।
2002 के बाद लगातार दूसरी बार कोई टीम पहुंची फाइनल में
इस वर्ल्ड कप में उसने सिर्फ एक मैच गंवाया है। फीफा विश्व कप में 2002 के बाद पहली बार कोई टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले ब्राजील की टीम लगातार तीन बार खिताबी मुकाबले में पहुंच चुकी है।
ब्राजील की टीम ने 1994, 1998 और 2002 में फाइनल में जगह बनाई थी। तो वहीं इस मुकाबले के बाद दोनों टीमों के फैंस हिंसक हो गए।
लगातार उलटफेर कर सभी को चौकाने वाली मोरक्को अचानक ही खिताब जीतने की दावेदार बन गई थी, लेकिन फ्रांस ने 2-0 से जीत हासिल कर मोरक्को का सपना तोड़ दिया।
मोरक्को की हार के बाद हिंसक हुए फैंस
मोरक्को के फैंस टीम की पहली हार को पचा नहीं पाए। मोरक्को के फैंस ने फ्रांस की राजधानी पेरिस और बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में जमकर उत्पात मचाया। मोरक्को के प्रशंसकों की ब्रसेल्स में पुलिस के साथ झड़प हुई।
आपको बता दें मोरक्को के लगभग 100 प्रशंसकों ने ब्रसेल्स साउथ स्टेशन के पास पुलिस पर पटाखे और अन्य सामान फेंके। प्रशंसकों ने कचरे के थैलों और गत्ते के बॉक्सों को आग के हवाले कर दिया।
हिंसा रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। पुलिस ने कई प्रशंसकों को हिरासत में भी लिया। हालांकि, इन झड़पों में किसी को कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ है।