सालाना 10 करोड़ रूपए कमाने वाली फेमस मॉडल एला ने साल 2022 में की गई अपनी कई एक्टिविटीज के बारे अपने फैंस को जानकारी दी है उन्होंने काफी अजीबो गरीब जानकारी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी हैं
जिसमे से सबसे बड़ी जानकारी ये थी कि साल के 365 दिनों में वो सिर्फ 37 बार नहाई थी जी हां आपने बिलकुल सही सुना ये सुन उनके फॉलोअर्स भी हैरान रह गए आखिर ये कैसे पॉसिबल है
हालंकि मॉडल एला ने स्पष्ट किया कि, मैं अपनी नैचुरल स्किन को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती हूं अगर मैं ज्यादा नहाती तो मेरे अंदर से ज्यादा बदबू आती है। हालांकि, अन्य तरीके से मैं अपने शरीर की क्लिनिंग रोज करती रही ।
इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि 2022 में 33 बार यात्राएं की और 23 बार एक्सरसाइज की, 6 बार किसी और के साथ बाहर घूमने भी गई।