मध्यप्रदेश के मंदसौर में इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपनाने वाले शख्स को फिर मुसलमान बनने का ऑफर दिया जा रहा है। उससे कहा जा रहा है कि वापस मोमिन बन जाओ। हर मुसलमान आपके लिए जान देने तैयार है। आपको हिन्दू धर्म में इसलिए शामिल किया गया है, ताकि वे मुस्लिमों को नीचा दिखा सकें।
मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में 27 मई को शेख जफर सनातनी हो गए थे। बाकायदा गोबर और गोमूत्र से स्नान के बाद जफर ने सनातन धर्म अपनाया था। जफर का नाम बदलकर चेतन सिंह राजपूत हो गया था। उन्होंने कहा कि तीन पीढ़ी पहले वे राजपूत से मुस्लिम हुए थे, इसलिए दोबारा अब राजपूत ही होना चाहते हैं।