भारत को 2007 में T-20 विश्व कप में जीत दिलाने वालेतेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने ट्वीट करके क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की।
39 साल के जोगिंदर पिछले काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे हैं। 2007 में ही उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
आपको बता दें जोगिंदर ने BCCI सचिव जय शाह को चिट्ठी लिखकर संन्यास की घोषणा की। तो वहीं जोगिंदर शर्मा ने टी20 डेब्यू 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था।
जबकि भारत के लिए आखिरी T-20 उन्होंने 24 सितंबर 2007 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। यह टी20 विश्व कप का फाइनल मैच था।
फाइनल में भारत को आखिरी ओवर में 13 रन बचाने थे, जबकि सामने मिस्बाह उल हक थे। कप्तान धोनी ने हरभजन सिंह पर जोगिंदर शर्मा को तरजीह दी थी और यह मास्टर-स्ट्रोक साबित हुआ था।
आपको बता दें आखिरी ओवर में 13 रन का बचाव करते हुए उन्होंने भारत को 5 रनों से जीत दिलाई थी।