सेंसेक्स और निफ्टी में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स 574.66 (0.97%) से ज्यादा की गिरावट के साथ 58,389.91 पर कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी 200 (0.99%) अंक फिसलकर 17,477.80 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स 221 पॉइंट की गिरावट के साथ 58,743 पर खुला जबकि निफ्टी 90 अंक फिसलकर 17,584 पर खुला। आज सेंसेक्स और निफ्टी के ज्यादातर शेयर्स में गिरावट है। सेंसेक्स के डॉ रेड्डीज, सन फार्मा और NTPC मामूली बढ़त के साथ खुले।