भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI मार्च में वूमेन IPL शुरू करने वाला है। टूर्नामेंट के पहले सीजन के लिए मीडिया राइट्स की बिक्री हो चुकी है।
वायाकॉम 18 ने 951 करोड़ रुपये में 5 साल के लिए प्रसारण अधिकार खरीदे थे। अब इस टूर्नामेंट को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है।

4 मार्च को टूर्नामेंट का आगाज हो सकता है और उसी महीने की 26 तारीख को फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला IPL के मुकाबले मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित हो सकते हैं।
टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को 12 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। वहीं, उप-विजेता को 3 करोड़ रुपये दिए जाने की संभावना है। तो वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 1 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।