भारत और वेस्टइंडीज के बीच वन डे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 जुलाई यानी आज त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज में पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त ले चुकी है और किसी एक देश के खिलाफ सबसे अधिक बाइलेटरल सीरीज जीतने का रिकार्ड भी बना चुकी है ऐसे में टीम इंडिया टीम इंडिया तीसरे मैच में वेस्टइंडीज के सामने क्लीव स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की कोशिश होगी कि वह लगातार हार के सिलसिले को रोक कर जीत दर्ज करे। पहले दो मैचों में जीत के करीब जाकर भी वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा है ऐसे में तीसरे मैच में टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं है।

लेकिन वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करना आसान भी नहीं होने वाला है क्योंकि पिछले दो वनडे में जिस तरह से वेस्टइंडीज ने खेल दिखाया है उसके बाद इस बात की ज्यादा संभावना है कि मेजबान भरपूर टक्कर देगी।
भारतीय टीम की बात करें तो इस मैच में टीम मैनेजमेंट के पास अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का मौका है।