रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 18 अप्रैल 2022 से बैंकों के खुलने का समय में बदलाव किया है। आरबीआई के निर्देश के मुताबिक अब सभी बैंक 10 बजे के बजाए 9 बजे से खुलेंगे।बैंकों के खुलने के समय में सिर्फ बदलाव किया गया है, बैंक बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते बैंकों के दिन में खुलने के समय को घटा दिया गया था। अब रिजर्व बैंक के निर्देश के मुताबिक अब फिर से इसे सामान्य कर दिया गया है।RBI ने बैंकों के साथ-साथ विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार और सरकारी प्रतिभूतियों में लेनदेन अब बदले हुए समय के साथ ही हो पाएगा।18 अप्रैल 2022 से, विदेशी मुद्रा डेरिवेटिव्स, रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स में रेपो सहित विदेशी मुद्रा,भारतीय रुपया ट्रेड्स जैसे RBI विनियमित बाजारों में ट्रेडिंग अपने पूर्व-कोविड समय यानी सुबह 10 बजे के बजाय 9:00 बजे सुबह से शुरू होंगे।