कपिल शर्मा अपनी कॉमडी के लिए तो खास पहचान रखते हैं अब वो एक्टिंग में भी अपना दबदबा कायम करने की राह पर निकल चुके हैं।
दरअसल जल्द ही वो अपनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ में नजर आने वाले है। हाल ही में उन्होंने फोटो शेयर कर फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी।
कपिल ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, कि मानस से मिलिए। 1 मार्च को ट्रेलर रिलीज होगा। इस न्यूज के आते ही फैंस फिल्म के ट्रेलर के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
फिल्म की बात करें तो नंदिता दास के डायरेक्शन में बनी है। फिल्म में कपिल फूड डिलीवरी मैन बने हुए हैं। आपको बता दें फिल्म 17 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।