अगर आपको हम बताए कि एक बंगले की कीमत पर एक पूरा आईलैंड बिक रहा है तो क्या आप विश्वास करेंगे ?
जी हां ये आइलैंड सेंट्रल अमेरिका में मौजूद है जिसकी कीमत सिर्फ पौने चार करोड़ रुपए हैं
अगर आप भी इसको खरीदना चाहते है तो खरीद सकते है और अपने परिवारवालों और दोस्तों को शान से बता सकते हैं कि आप भी एक आइलैंड के मालिक हैं।

इसकी खासियत ये हैं कि इगुआना आइलैंड 5 एकड़ में फैला हुआ है और यहां नारियल और केले के पेड़ों के बीचों बीच तीन कमरे वाला एक आलीशान घर है और इसके अलावा 28 फुट का ऑब्जर्वेशन टावर भी है
metro.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां आपको वाईफाई और फोन सुविधा के अलावा टीवी सिग्नल फैसिलिटी भी मौजूद हैं