268 साल पहले अलीगढ़ का नाम रामगढ़ हुआ करता था। इससे पहले यहां कोइल जनजाति के रहने की वजह से इसे कोइल नाम से भी जानते थे। फिर 1753 में जाट शासक सूरजमल और नजाफ खान के बीच ‘घोसर की लड़ाई’ हुई। जब नजाफ खान ने इस शहर पर कब्जा कर लिया, तो उसने इस शहर का नाम अलीगढ़ कर दिया था।
अब UP की योगी सरकार मुगल हुकूमत के दिए अलीगढ़ समेत 12 शहरों के नाम बदलने जा रही है। यह पहली बार नहीं है, बल्कि भारत में शहरों के नाम बदलने की राजनीति 700 साल से ज्यादा पुरानी है। मुगल हुकूमत के दिए नामों को बदलने की वजह से योगी सरकार पर कैंसिल कल्चर की राजनीति करने के आरोप लग रहे हैं।