हिंडनबर्ग की रिर्पोट आने के बाद गौतम अडानी पर विपक्ष लगातार हमलावर है। राहुल गांधी ने संसद में गौतम अडानी को लेकर सवाल पूछा।
जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब दिया। करीब डेढ़ घंटे के अपने स्पीच में पीएम मोदी ने विपक्ष की तीखी आलोचना की और अपने कार्यकाल के 9 साल में किए कामों के बारे में बताया।
इसके बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मीडिया से कहा कि मैं प्रधानमंत्री के भाषण से संतुष्ट नहीं हूं। जांच को लेकर कोई बात नहीं हुई। उन्होंने कहा अगर गौतम अडानी दोस्त नहीं हैं तो पीएम को कहना चाहिए था कि जांच होगी।
राहुल गांधी ने कहा कि यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री मोदी गौतम अडानी का बचाव कर रहे हैं। यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है, प्रधानमंत्री को जांच का आदेश देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर मित्र नहीं हैं तो, वो कह देते ठीक है जांच करा देते हैं।