भारत में 5G की शुरुआत हो चुकी है। जबकि 4G नेटवर्क पहले से मौजूद है। लेकिन अगर हम कहें, कि 4G, 5G, स्मार्टफोन के बिना ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है, तो क्या आप यकीन करेंगे, तो बता दें कि ऐसा बिल्कुल संभव है।
जी, हां हम आपको बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्टिविटी के ऑनलाइन पेमेंट करने के बारे में बताएंगे।
दरअसल नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने फीचर फोन के ज़रिए UPI पेमेंट फैसिलिटी के लिए UPI123PAY डेवलप किया है। इसे आम लोगों के लिए डिजिटल लेनदेन को आसान बनाने के लिए पेश किया गया है।
आपको बता दें UPI123Pay की मदद से यूजर्स फीचर फोन से UPI पेमेंट कर सकेंगे। स्कैन एंड पे छोड़ कर बाकी सभी तरह के ट्रांजेक्शन इससे किए जा सकेंगे। तो वहीं पेमेंट के लिए इंटरनेट जरूरी नहीं होगा।
अब आपको बताते हैं कि आप इस सुविधा का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं…..
सबसे पहले आपको अपने बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से अपने फीचर फोन से IVR नंबर 080 4516 3666 डायल करना होगा।
इसके बाद IVR कॉल पर आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है उस बैंक का नाम मेंशन करना होगा।
बैंक नेम चुनने के बाद आपको अपने अकाउंट की पूरी जानकारी देनी होगी।
इसके बाद यूजर को UPI पिन सेट करने के लिए कहा जाता है। आप बड़ी आसानी से अपना UPI पिन सेट कर सकते हैं।
आपको अपने बैंक के डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक और बैंक से प्राप्त OTP दर्ज करना होगा। इन डिटेल्स की पुष्टि होने के बाद, आप अपने अकाउंट के लिए 4 या 6 अंकों का UPI पिन सेट कर सकते हैं।
आपको बता दें UPI पिन 4 या 6 अंकों में हो सकते हैं। ये आपके बैंक पर निर्भर करता है कि वो कितने अंकों की UPI पिन देता है।
अगर सेलेक्टेड अकाउंट के लिए आपका UPI पिन पहले से सेट है, तो आप UPI पिन सेट करने के स्टेप को स्किप भी सकते हैं।
एक बार इन स्टेप्स को पूरा करने के बाद आप डिजिटल भुगतान करने के लिए अपने फीचर फोन पर IVR नंबर फैसिलिटी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसका इस्तेमाल करने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड फीचर फोन से IVR नंबर पर कॉल करें और पेमेंट का टाइप चुनें जिसे आप करना चाहते हैं।
इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, भारत गैस बुक कर सकते हैं, अपने वाहनों के फास्टैग को रिचार्ज कर सकते हैं और मोबाइल बिलों का भुगतान भी कर सकते हैं। इसके अलावा, यूजर्स IVR कॉल की मदद से अपने अकाउंट का बचा हुआ बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें RBI का मानना है कि फीचर फोन के लिए UPI फैसिलिटी शुरू होने से गांवों में डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल बढ़ेगा। इससे फाइनेंशियल सेवाओं की पहुंच बढ़ेगी।
गांवों में कई लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं होते हैं, इसके अलावा वहां पर इंटरनेट की उपलब्धता की भी गारंटी नहीं होती है। ऐसे में RBI ने पेमेंट को और भी आसान बनाने के लिए ये सुविधा लॉन्च की गई है।