एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को लेकर यह मसला अभी तक फंसा हुआ है।
भारत ने पहले ही साफ कर दिया था कि टीम इंडिया पाकिस्तान में एशिया कप खेलने नहीं जाएगी।
अब एक रिर्पोट सामने आ रही है जिसके मुताबिक इस बार का एशिया कप पाकिस्तान में ही होगा लेकिन भारत के मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जाएंगे।

यानी भारत के सारे मैचेस पाकिस्तान के बाहर होंगे। इसका मतलब ये हुआ कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला पाकिस्तान के बाहर खेला जाएगा।
हालांकि भारतीय टीम के मैचों के लिए कोई वेन्यू अभी तक डिसाइड नहीं हुआ है, लेकिन ये मुकाबले UAE ओमान या फिर श्रीलंका में कराए जा सकते हैं।