टाइगर ग्लोबल बैक्ड एडटेक यूनिकॉर्न वेदांतु 424 इम्प्लॉई या वर्कफोर्स के 7% की छंटनी करने जा रहा है। कंपनी के को फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर वामसी कृष्णा ने कहा कि वर्तमान में एक्सटर्नल एन्वायर्नमेंट कठिन है। यूरोप में वॉर, मंदी की आशंका और फेड की ब्याज दरों में बढ़ोतरी से महंगाई बढ़ गई है। भारत समेत दुनियाभर के स्टॉक मार्केट में भी काफी गिरावट आई है। ऐसे में आने वाली तिमाहियों में फंड की कमी हो सकती है।
कृष्णा ने कहा कि कोविड महामारी के कम होने के बाद ऑफलाइन क्लासेज फिर से शुरू हो गई है जिससे वेदांतु ने बीते दो सालों में जो 9X ग्रोथ देखी थी वो मॉडरेट हो गई है। मई में ऐसा दूसरी बार है जब वेदांतु छंटनी करने जा रहा है। इससे पहले 200 इम्प्लॉई या वर्कफोर्स के लगभग 3.5% की छंटनी की थी। एडटेक सेक्टर की दूसरी कंपनियों ने भी कोरोना के कम होने और स्कूल खुलने के कारण छंटनी की है। इसमें लीडो लर्निंग और अनएकेडमी शामिल है।