हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है। अमिताभ बच्चन पूरे 80 वर्ष के हो गए हैं। इस अवसर पर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस को एक बहुत बडा सरप्राइज दिया है जी हां अमिताभ बच्चन आधी रात को मुंबई में अपने आवास ‘जलसा’ के बाहर इकट्ठा हुए फैंस से मिलने पहुंच जाते हैं और अमिताभ को देख उनके फैंस काफी खुश हो जाते हैं और खूब तालिया बजाते हैं।
बता दें बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने 1993 से लेकर 2001 तक अपने फिल्मी करियर में काफी उतार चढ़ाव देखा हैं साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘खुदा गवाह’ जहां सुपरहिट रही, तो वहीं उसके बाद 1993 में आई फिल्म इंसानियत, तेरे मेरे सपने और बहुत सारी फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप गई। जिसके वजह से उनका करियर खतरे में पड़ गया। हालांकि 2001 में आई फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ ने उनके करियर को एक बार फिर से रफ्तार दी। लेकिन इस बीच बिग बी को निजी जिंदगी में काफी कुछ सहना पड़ा था, अभिषेक बच्चन ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि एक समय ऐसा था, जब उन्हें खाने के लिए भी उधार लेना पड़ता था।