इंडिया के ‘माइकल जैक्सन’ कहे जाने वाले प्रभुदेवा आज किसी पहचान के मोहताज नही हैं आज डांसर अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं।
प्रभुदेवा का जन्म 3 अप्रैल 1973 को मैसूर में हुआ था इनको बचपन से ही डांस का शौक था क्योंकि इनके पिता भी साउथ इंडियन फिल्म्स में बतौर डांस मास्टर थे। इतना ही नही इनका पूरा परिवार ही डांसर हैं।
आपको बता दे प्रभूदेवा ने अब तक 100 फिल्मों को कोरियोग्राफ कर चुके हैं। इनको कोरियोग्राफी के लिए दो बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया हैं।
अगर इनकी पर्सनल लाइफ की बात करे तो डांसर का नाम एक समय साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के साथ जुड़ा था। दोनो को फिल्म सेट पर प्यार हुआ था लेकिन उस समय प्रभुदेवा शादी शुदा थे।