Bollywood एक्टर अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्म कुत्ते का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है इस ट्रेलर को दर्शक खूब पसंद कर रहे है तो वहीं दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स को भी अर्जुन कपूर का ये लुक काफी पसंद आ रहा है

जी हां अर्जून कपूर की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा से लेकर बहन जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर की स्टोरी लगा कर रिएक्ट किया है तो वहीं भेड़िया एक्टर वरूण धवन ने भी ट्रेलर की इंस्टाग्राम स्टोरी लगा कर अर्जुन को मोटिवेट किया।

आपको बता दे अर्जुन कपूर की ये फिल्म ‘कुत्ते’ 13 जनवरी 2023 यानी कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है तो वहीं इस फिल्म में अर्जुन कपूर के अलावा तब्बू, कोंकणा सेन, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और नसीरुद्दीन शाह भी नजर आएंगे ।