टीवी सीरियल अलीबाबा से फेमस अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने बीते दिन टीवी सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ,जिसके बाद पुलिस ने को-स्टार शीजान खान को 4 दिन के लिए कस्टडी में लिया है।
तो वहीं पुलिस जांच की वजह से अभी तक तुनिषा का अंतिम संस्कार नही किया गया है लेकिन एक्ट्रेस के रिश्तेदार पवन शर्मा ने जानकारी दी है कि 27 दिसंबर को मीरा रोड इलाके में तुनिशा शर्मा का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
आपको बता दे महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने तुनिशा मौत मामले में प्रतिक्रिया दी हैं न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मंत्री गिरीश महाजन ने कहा, ‘यह ‘लव जिहाद’ का मामला है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, हम देख रहे हैं कि ऐसे मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं और हम इसके खिलाफ सख्त कानून लाने पर विचार कर रहे हैं।’