हंसी परमार एक लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस है जो कि अबतक कई सीरियल में काम कर चुकी हैं जैसे कि बालिका वधू, गीत हुई सबसे पराई, काली आदि में भी काम कर चुकी हैं।
हंसी परमार का कहना है कि जब वह एक्ट्रेस बनने का सपना पूरा करने के लिए महाराष्ट्र पहुंची, तब उस वक्त वह जिस जगह पर रहती थी, वहीं पास ही आकाश भी रहते थे।
यहीं पर दोनों का मिलना जुलना शुरू हुआ और अब दोनों जीवन साथी बन गए हैं। हंसी परमार ने कहा कि वह गुजरात की रहने वाली हैं और अब वे ग्वालियर कि बहू बन चुकी है, ऐसे में उन्हें अलग-अलग प्रदेशों की संस्कृति अपने जीवन में सीखने समझने को मिलेगी।
हंसी के पति आकाश का कहना यह है कि वे शुरू से ही चाहते थे कि उनकी शादी फिल्मी स्टाइल में हो और एक्ट्रेस ही उनकी जीवन साथी बन गई और साथ ही आपको बता दे कुछ ही दिनों में हंसी का पति आकाश के साथ एक सांग एलबम रिलीज होने जा रहा है।