इंदौर में रह रहीं टीवी सीरियल कलाकार वैशाली ठक्कर ने 16 अक्टूबर की सुबह अपने इंदौर स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है.
उसके आधार पर पुलिस का दावा सामने आया है जो चौंकाने वाला है। बता दें कि इंदौर के एसीपी मोतिउर रहमान ने बताया कि वैशाली ठक्कर का सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद कर लिया था।
उसे पढ़कर लग रहा है कि उनका एक पुराना प्रेमी उन्हें तंग कर रहा था। इस मामले में जांच की जा रही है। परेशान करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने वैशाली ठक्कर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आप को बता दे वैशाली स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से करियर की शुरुआत की थीं। इस सीरियल में संजना का किरदार निभाया था, जिससे वह बहुत फेमस हो गई थीं।
तो वहीं वैशाली को आखिरी बार दंगल टीवी के शो ‘रक्षाबंधन: रसाल अपने भाई की ढाल’ सीरियल में देखा गया था। वैशाली ठक्कर टीवी के उन सितारों में से एक थीं
जो कि सुशांत सिंह राजपूत को अच्छे से जानती थीं जी हां सुशांत की मौत के बाद वैशाली ठक्कर ने भी आवाज उठाई थी और वैशाली ने सुशांत की मौत को मर्डर करार दिया था। वैशाली ने दावा किया था कि रिया चक्रवर्ती की वजह से ही सुशांत की मौत हुई है।